बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में इन्दौर में आक्रोश रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इन्दौर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में हिन्दू सर्व समाज द्वारा आयोजित आधा दिन के इन्दौर बंद के आव्हान के साथ लालबाग से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई। दस बजे शुरू होने वाली आक्रोश रैली में शामिल होने हेतु सुबह आठ बजे से ही स्वेच्छा से सभी हिंदू समाज के नागरिकों के साथ संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर आना शुरू हो गये थे। तकरीबन ग्यारह बजे लालबाग परिसर से शुरू हुई आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुई। रैली में आम नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा करीब ढाई लाख लोगों के रैली में शामिल होने की बात कही जा रही है। रैली में शामिल इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि धर्म जीवन का आधार है। इसी आधार पर मानवता टिकी है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वहां की सरकार के खिलाफ भारत का हिंदू सड़क पर उतरा है। वहीं रैली में शामिल मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार हम सहन नहीं करेंगे। इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए अहिल्यानगरी में जनसैलाब सड़कों पर उतरा है।