गुना से पढ़ने आए इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल । पिपलानी थाना इलाके में रह रहे गुना के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक यहां रहते हुए इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। शुरुआती जॉच में आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमन पिता अजीत पांडे (20) मूलत गुना की सांडा कॉलोनी का रहने वाला था। वह अपने भाई अंकित पांडे के साथ पिपलानी स्थित विवेकानंद नगर में रहते हुए निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था। उसका भाई भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। बीते दिनो उसका भाई परिवार से मिलने गुना गया हुआ था। इसके बाद अमन अकेला रह रहा था। सोमवार सुबह गुना से भाई ने अमन के मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में जब भाई ने शाम को फोन लगाया तब भी अमन ने कॉल रिसीव नहीं किया और न ही वापस फोन लगाया। इसके बाद भाई ने मकान मालिक को फोन कर अमन को देखने को कहा। मकान मालिक पहली मंजिल पर बने कमरे में उसे देखने पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। जैसै-तैसै उन्होंने भीतर झांक कर देखा तो भीतर अमन का शरीर फांसी के फंदे पर लटक नजर आया। मकान मालिक ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और अमन के परिवार हो दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। आगे की जॉच में पुलिस मृतक छात्र के परिजनों और उसके दोस्तो के बयान दर्ज करेगी। साथ ही छात्र का मोबाइल जप्त कर उसकी भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने के बाद की खुदकुशी का कारण पता चल सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया, परिवार वाले शव लेकर गुना के लिये रवाना हो गए।