निगम रिमूवल कार्रवाई के दौरान विधायक ने एसडीएम को लगाई लताड़, रूक गई कार्रवाई
इन्दौर I इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच से विधायक महेंद्र हार्डिया अपने क्षेत्र में नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी को फ़ोन पर उस समय लताड़ने लगे जब रिमूवल की कार्यवाही के दौरान निगम का बुल्डोजर फुटपाथ के अलावा भी इधर उधर चलने लगा। विधायक ने फोन पर एसडीएम को यहां तक कह दिया कि, अवैध तो पूरा इन्दौर हैं, क्या पूरा इन्दौर हटाओगे उन्होंने एसडीएम को लताड़ते कहा कि तुम कलेक्टर से बड़े हो गए हो क्या, आओ आके तोड़ो मैं यहीं बैठा हूं, अब मैं देखता हूं कौन तोड़ता है। दरअसल विधायक महेंद्र हार्डिया एसडीएम पर उस समय गुस्सा हो गए जब रिमूवल टीम इन्दौर के मालवा मिल चौराहे से जंजीरावाले चौराहे तक की कार्रवाई में फुटपाथ के अतिक्रमण हटाते पंचम की फैल क्षेत्र में पहुंची। क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को सूचना दी क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहले पहाड़ियां मौके पर पहुंचे और उसके कुछ ही देर बाद विधायक महेंद्र हार्डिया भी वहीं पर आ गए और उन्होंने एसडीएम सोनी को कॉल कर लताड़ लगाई। उसके बाद निगम की कार्यवाही रूक गई।