अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा सिंह अपने बयानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोड की जाने वाली अपनी तस्वीरों से भी अपनी बेबाकी का सबूत देती रही हैं।

सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की तस्वीरें आते ही छा जाती हैं। वह कभी ट्रेडिशनल अवतार में जलवा बिखेरती हैं तो कभी वेस्टर्न में कहर ढाती नजर आती हैं।अपने करियर में अक्षरा ने अब तक भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्‍टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ ज्यादा फिल्में की हैं। पवन सिंह और अक्षरा ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया हालांकि कुछ मनमुटाव के चलते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इनकी राहें जुदा हो गईं।भोजपुरी के एक जाने माने मेकर अक्षरा को लेकर ‘अक्षरा’ शीर्षक से एक फिल्‍म बना रहे हैं। कहा जाता है कि फिल्‍म की कहानी अक्षरा की निजी जिंदगी से काफी मेल खाती है। इसलिए फिल्‍म में न केवल उन्हें  लिया गया बल्कि फिल्‍म का टाइटल भी ‘अक्षरा’ फायनल किया गया है।