तिरंगा थीम पर, तिरंगा थाम मातृशक्तियों ने ली राष्ट्र समर्पण की शपथ

इन्दौर | देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत एक कार्यक्रम संस्था अपना कुलमा की मातृशक्तियों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा थीम पर आयोजित किया। इसमें राष्ट्रीय भावना और समर्पण की झलक देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के दौरान सभी मातृशक्तियों ने हाथ में तिरंगा लेकर नृत्य प्रस्तुत किया और राष्ट्र के प्रति समर्पण की शपथ ली। कार्यक्रम में संगीता पवन पाटोदी, डाली मनमोहन झांझरी, बबीता अनिल कासलीवाल, लता मनोज बज, सीमा संजय सोगानी, नीतू दीपक गदिया, आभा सुशील गदिया, मनोरमा राजेश गोधा, साक्षी लवीश कासलीवाल, विशाखा लाभम रावका, साधना सतीश गोधा, विमलादेवी महावीर कासलीवाल, अर्चना झांझरी समेत अन्य गणमान्य मातृशक्तियां उपस्थित थीं।