फूट-फूटकर रोईं हर्षा
भोपाल । प्रयागराज महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने से चर्चा में आईं भोपाल की हर्षा रिछारिया अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने सुसाइड की धमकी दी है। हर्षा ने आरोप लगाया कि कुछ धर्म विरोधी लोग उनके वीडियो एआई से एडिट कर बदनाम कर रहे हैं।
करीब 2 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में हर्षा ने कहा कि उन्होंने महाकुंभ में सनातन धर्म और युवाओं को जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली थी। लेकिन अब कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हर्षा रिछारिया भावुक होकर कहती हैं, मुझे महादेव ने जितनी हिम्मत दी है, मैं उतनी लड़ूंगी, लेकिन जिस दिन टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दे दूंगी।
हर्षा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे साध्वी हैं। पहले मेरे पुराने वीडियो वायरल किए गए, अब एआई से फेक वीडियो एडिट कर बदनाम किया जा रहा है। रोज़ 25-30 मैसेज आ रहे हैं कि मेरे खिलाफ गलत वीडियो फैलाए जा रहे हैं। कुछ लोगों को एक लड़की का आगे बढ़ना बर्दाश्त नहीं हो रहा। लेकिन वे सनातन धर्म की सेवा से पीछे नहीं हटेंगी।
- पेशवाई के दौरान विवादों में आई थीं हर्षा
गौरतलब है कि 4 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकाली गई थी। इस दौरान 30 साल की मॉडल और इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया संतों के साथ रथ पर बैठी नजर आई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई और कई धार्मिक नेताओं ने भी महाकुंभ में एक मॉडल के रथ पर बैठने को अनुचित बताया।