सारी दुनिया की निगाहें इस सुनवाई पर
नई दिल्ली । सोशल मीडिया कंपनी मेटा के एकाधिकार को लेकर अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। यह सुनवाई लगभग 2 महीने तक चल सकती है। सोमवार को अमेरिका के न्यायालय में एफटीसी और मेटा के वकीलों ने न्यायालय के सामने अपने-अपने पक्ष रखे हैं। माना जा रहा है, अमेरिका की न्यायालय सीईओ मार्क जुकरबर्ग तथा इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी एवं अन्य लोगों को गवाह के रूप में बुलाकर उनके बयान दर्ज कर सकती है।
मेटा का व्यवसाय दुनिया के कई देशों में है। इस कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। भारत ने इस कंपनी के ऊपर 213 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है। इस आदेश के खिलाफ कंपनी ने अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील की है। इसी तरह का मामला अमेरिका की कोर्ट में लंबित है। बिना उपभोक्ताओं की सहमति के डेटा शेयर करना, कंपनी द्वारा एकाधिकार बनाने के आरोप हैं। कई देशों में इस कंपनी के खिलाफ मामले चल रहे हैं। अमेरिका की कोर्ट में जो सुनवाई चल रही है। इसका फैसला आने में अभी 3 माह का समय लग सकता है। दुनिया के सभी देशों में अमेरिका की न्यायालय में चल रहे इस मुकदमे को लेकर बड़ी उत्सुकता बनी हुई है। अमेरिकी अदालत द्वारा दिए गए फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा जिससे आगे चलकर कंपनी की मुसीबतें बढ सकती हैं।