नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। भारत आने से पहले वेंस ने 20 अप्रैल को ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मिले थे। इस बीच उन्होंने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा शोक जताया।
इस बीच, वेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, कि मुझे अभी-अभी पोप फ्रांसिस के निधन की खबर मिली। मेरा दिल दुनिया भर के लाखों ईसाइयों के साथ है जो उनसे प्यार करते थे। मैं उन्हें कल देखकर खुश था, हालाँकि वह स्पष्ट रूप से बहुत बीमार थे।
जानकारी अनुसार 20 अप्रैल को ही पोप फ्रांसिस से वेंस ने वेटिकन सिटी में मुलाकात की थी। यह मुलाकात ईस्टर की शुभकामनाओं के अवसर पर हुई थी। उसी दिन अपने उर्बी एट ओर्बी संबोधन में पोप ने गाजा, यूक्रेन, म्यांमार और अफ्रीकी देशों में शांति की अपील की थी। वेटिकन के मुताबिक यह मुलाकात छोटी लेकिन भावनात्मक रही, और पोप ने सभी देशों में एकजुटता और करुणा की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया था।