श्री खजराना गणेश को दिया कावड़ यात्रा का प्रथम निमंत्रण

इन्दौर विगत अठारह वर्ष से श्री कावड़ेश्वर सामाजिक सेवा समिति तलावली चांदा द्वारा लगातार आयोजित बोल बम कावड़ यात्रा इस वर्ष बीस जुलाई को निकाली जाएगी इस यात्रा का प्रथम निमंत्रण समिति सदस्यों ने खजराना गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश को दिया। इसके लिए समिति के सदस्य शिव मंदिर तलावली चांदा से यात्रा के रूप में श्री खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। कांवड़ यात्रा संयोजक रितेश पाल ने बताया कि यात्रा विगत 18 वर्ष से लगातार निकाली जा रही यह कांवड़ यात्रा इस वर्ष 20 जुलाई को तलवाली चांद के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर विजय नगर होती हुई उज्जैन में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा हेतु आज श्रीं खजराना गणेश जी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर सुनील परमार, राहुल पाल, संतोष पाल, राकेश सोलंकी, कैलाश चौहान एवं जीवन बरोड़ आदि उपस्थित थे।