अभिनेत्री सीरत कपूर, जो अपनी फिटनेस और चमकती त्वचा के लिए जानी जाती हैं, आखिरकार अपना ब्यूटी सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है। सीरत अक्सर अपनी वर्कआउट और हेल्दी डाइट की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी पर्सनल मॉर्निंग रूटीन और स्किन केयर का तरीका बताया है, जिससे उनका ग्लो हमेशा बरकरार रहता है।सीरत कहती हैं,“मैं मानती हूं कि खूबसूरती अंदर से शुरू होती है। अगर आप अपने शरीर का अच्छे से ख्याल रखते हैं और मेहनत में लगातार बने रहते हैं, तो आपकी स्किन अपने आप ग्लो करने लगती है। मैं ज्यादा ट्रेंडिंग या महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं करती। मेरी सिंपल रूटीन ने हर बार मेरा साथ दिया है, चाहे शूट का कितना भी स्ट्रेस क्यों न हो।”सीरत कपूर का हेल्दी वेजिटेबल स्मूदी रेसिपी:अपनी फिटनेस और स्किन का ध्यान रखने के लिए सीरत हर सुबह वर्कआउट के बाद खुद एक फ्रेश वेजिटेबल स्मूदी बनाती हैं।