-भारत ने कहा आतंकी हमले से जुड़े हर गुनहगार को मिले सजा
वाशिंगटन । वॉशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में एस जयशंकर पहुंचे हैं। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया देश हैं। विदेश मंत्रियों की बैठक में क्वाड ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया। क्वाड ने संयुक्त बयान में पहलगाम अटैक की निंदा की और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही। यह सब ऐसे वक्त में हुआ, जब कुछ दिन पहले ही आसिम मुनीर अमेरिका गए थे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था। आसिम मुनीर को लगा था कि क्वाड में अमेरिका भारत का साथ नहीं देगा लेकिन जयशंकर की मौजूदगी ने सारा गेम पलट दिया। क्वाड बैठक में एक संयुक्त बयान पर सहमति बनी और इसमें पहलगाम अटैक को प्राथमिकता दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्वाड सभी प्रकार के आतंकवाद, हिंसा और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं। इसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है। क्वाड के बयान में कहा गया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम इस निंदनीय आतंकी कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने की मांग करते हैं और सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से आग्रह करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपनी जिम्मेदारियों के मुताबिक इस संबंध में सभी प्रासंगिक अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करें।
क्वाड के संयुक्त बयान में पहलगाम अटैक की निंदा और आतंकियों को सजा देने की बात कहना अपने आप में पाक को कड़ा संदेश है। क्वाड में हुई विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम का जिक्र करवा कर और आतंकियों को सजा दिलवाने की बात कहकर विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान की ‘लंच डिप्लोमेसी’ को करारा जवाब दिया है।