कोच्चि 16 नवम्बर (वार्ता) केरल देवस्वम मंत्री के सुरेंद्रन ने भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई की सबरीमला मंदिर यात्रा को लेकर कहा कि इस मामले में दबाव नहीं बनाए तथा कुछ समय और इंतजार किया जाए।
गाैरतलब है कि सुश्री देसाई और उनके सैंकड़ो समर्थकों को कोच्चि हवाई अड्डे पर प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा था।
यूनीवार्ता संवाददाता ने जब हवाई अड्डे पर प्रदर्शनकारियों के बारे में मंत्री से उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “जल्दबाजी न करे और कुछ समय और इंतजार करे।”
श्री सुरेन्द्रन ने इससे पहले कहा था कि किसी भी कार्यकर्ता को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी और न ही उन्हें कोई सुरक्षा दी जाएगी।
सं जितेन्द्र
वार्ता