भूरारानी को घोषित किया गया उत्तराखण्ड का सर्वोच्च विद्यालय

रुद्रपुर। मिंगल नेशनल एजुकेशन अवार्ड के तहत आरएएन विद्यालय भूरारानी को उत्तराखण्ड का सर्वोच्च विद्यालय घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत द्वारा विद्यालय के गणित अध्यापक सुरेश चंद्र तिवारी को शिक्षा रत्न एवार्ड देकर स मानित किया गया। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। वहीं प्रबंधकों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि आरएएन भूरारानी ने २०१७-१८ में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का प्रदेश में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम दिया, जिसके चलते आज विद्यालय को यह उपलब्धि मिली है। इस मौके पर संस्थापक विंग कमाण्डर एचके राय, प्रबंधक मोहित राय, निधि राय, मधु राय, भावना भनोत खुशी जताई है।
अंकित थपलियाल 22/दिसंबर/2018