इन्दौर भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से श्रीराम जिम में एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन लीग 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में रानी नायक, पलक पटेल, दिव्यांशी वर्मा, पूनम पटेल, लक्ष्मी धाकड़, कुमकुम सिंह, चैतन्या परमार, दिव्यांशी सेलार, किरण ददुआ, प्रीति सेवैया आदि ने सफलता अर्जित की। दिनेश पालीवाल ने बताया कि स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़ियो ने भी दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुद्रा शास्त्री, गीता चौहान, श्रद्धा सिंह, दिलीप मुकाती, नीरज द्विवेदी, मनीष पालीवाल, दीक्षा पालीवाल, दविंदर सिंह खनूजा, नरेंद्र पाटीदार और विमल प्रजापत मौजूद रहे।