गुना । ईट राइट चैलेंज फेज-4 प्रतियोगिता में जिला गुना ने 200 में से 180 अंक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान पाया है। इस प्रतियोगिता में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 5 ईट राइट कैंपस, 5 ईट राइट स्कूल, 2 रेल्वे स्टेशन, 2 भोग परिसर एवं 2 सब्जी मण्डी का प्रमाणीकरण कराया है। इनके साथ ही दिये गये सैंपलिंग एवं निरीक्षण, लक्ष्य, लाइसेंस एवं पंजीयन का लक्ष्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा समय सीमा में पूर्णं किया गया। उक्त सभी संस्थाओं के सर्टिफिकेट संस्था प्रमुख एवं उनकी टीम को कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा प्रदान किये गये।
इन्हें प्रदान किये गये सर्टिफिकेट
भोग शुभोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर, बीनागंज, बोहरा मस्जिद गुना, ईट राइट स्टेशन गुना रेल्वे स्टेशन, रूठियाई रेल्वे स्टेशन, क्लीन एण्ड फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजीटेबल्स मार्केट शास्त्री पार्क सब्जी मण्डी गुना, नवीन सब्जी मण्डी राघौगढ़, ईट राइट कैंपस गेल राघौगढ़, एनएफएल राघौगढ़, जेपी यूनिवर्सिटी राघौगढ़, हॉस्पिटल कैंपस गुना, स्वामी रामानंद प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बीनागंज, ईट राइट स्कूल क्राईस्ट उमावि गुना, आचार्य विद्यासागर उमावि आरोन, प्रज्ञा उमावि राघौगढ़, श्री कृष्ण मेमोरियल स्कूल बीनागंज, रॉयल पब्लिक स्कूल बमोरी ।