ऑपरेशन सिंदूर जारी: लद्दाख में आकाश का अपग्रेड वर्जन तैनात, अग्नि-1 और पृथ्वी-2 का परीक्षण

नई दिल्ली । पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के साथ ही चीन को भी कड़ा संदेश दे दिया कि अब भारत बहुत आगे बढ़ चुकी है। भारत ने एक तरफ हिमालय की ऊंचाइयों पर लद्दाख (एलएसी – चीन बॉर्डर) में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के अपग्रेडेड वर्जन आकाश प्राइम को तैनात कर दिया तो दूसरी तरफ समंदर में अग्नि-1 और पृथ्वी-2 शॉर्ट रेंज मिसाइल का परीक्षण कर अपनी तैयारियों को सफल तरीके से परखा है। इस तरह भारत ने एक ही झटके में पाकिस्तान और उसके यार चीन को सख्त संदेश दे दिया।
लद्दाख में तैनात किया गया एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाश’अब अपग्रेड वर्जन में है, जिसकी रेंज 25-30 किमी तक बढ़ाई गई है और इसमें सटीकता और रिएक्शन टाइम बेहतर किया गया है। यह इंडियन एयरफोर्स और आर्मी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. खासकर जब चीनी सेना ने भी एलएसी के पास एयरस्ट्रिप्स और रडार एक्टिव कर रखे हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह तैनाती एक रक्षात्मक कदम के साथ-साथ एक रणनीतिक चेतावनी भी है। यह चीन को स्पष्ट संदेश है कि भारत अपनी सीमाओं की निगरानी और सुरक्षा को हल्के में नहीं लेता।
भारत द्वारा पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों के सफल परीक्षण की जानकारी सामने आई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मिसाइलों का यह परीक्षण 17 जुलाई को ओडिशा तट के पास चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया। जो कि लांच से जुड़े हुए सभी रणनीतिक और तकनीकी मानकों पर खरा उतरा है। भारत की सामरिक बल कमांड (एसएफसी) द्वारा यह परीक्षण किए गए। मंत्रालय ने एक अन्य बयान में बताया कि बीते बुधवार को आकाश प्राइम हथियार प्रणाली का लद्दाख में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया है। इस दौरान दो उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों को इस प्रणाली द्वारा सटीक निशाना लगाकर नष्ट किया गया। सेना ने इस आकाश प्रणाली को समुद्र तट से 4 हजार 500 मीटर की ऊंचाई पर संचालित करने के लिए अनुकूलित किया है। जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर के साथ ही नवीनतम प्रणालियां लगाई गई हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ.समीर.वी.कामत ने इस परीक्षण की सफलता के लिए भारतीय सेना, डीआरडीओ और उद्योग जगत को बधाई दी है।