-130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
पटना । बिहारवासियों को आज एक बड़ी सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पटना स्टेशन पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 31 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर के मध्य चलने वाली चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश भाजपा के नेता उपस्थित थे। अमृत भारत एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किमी/घंटा होगी, जिससे यात्रियों का सफर न केवल आरामदायक बल्कि तेज और सुविधाजनक भी होगा। रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचने में 20 फीसदी तक के समय की बचत होगी।
22 डिब्बों वाली ट्रेन
यह ट्रेन नारंगी और ग्रे रंग में आकर्षक लुक के साथ तैयार की गई है। इसमें कुल 22 डिब्बे हैं। इनमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 1 पैंट्री कार और 2 एसएलआरडी कोच (गार्ड कोच) शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि ट्रेन पूरी तरह नॉन-एसी है। जनरल कोच में 100 यात्रियों की बैठने की सुविधा है। स्लीपर कोच में 80 यात्री बैठ या लेट सकते हैं। हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल होल्डर, और बॉटल होल्डर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
12 स्टॉपेज के साथ पहुंचेगी दिल्ली
यह ट्रेन कुल 12 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें प्रमुख हैं, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद और नई दिल्ली। हर स्टेशन पर ट्रेन 5 से 10 मिनट तक रुकेगी। सुरक्षा और तकनीक से लैस, हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी टॉक सिस्टम, पुश बटन अलार्म, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और स्पीकर सिस्टम, बायो टॉयलेट्स और पैंट्री कार में खाने-पीने की सुविधाएं दी गई हैं।
यात्रियों के लिए फायदेमंद
यह ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी क्योंकि यह कई बड़े शहरों को सीधे नई दिल्ली से जोड़ती है। रेलवे का कहना है कि आने वाले समय में और भी रूटों पर अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी, जिससे आम यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा।
बिहार को दीं कई बड़ी सौगातें
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार में विकास की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने 7,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इस प्रकार पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगातें दे दी हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12,000 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी भी सौंपी और 40,000 लाभार्थियों के खाते में 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जारी की है।