महिंद्रा ने लॉन्च किया लिथियम आयन इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स – ट्रियो और ट्रियो यारी

बेंगलुरू,महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आज अपने पहले लिथियम आयन इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर रेंज के ट्रियो और ट्रियो योरी को लॉन्च किया। कंपनी ने एफएएमई सब्सिडी समेत इसकी कीमत रु.1.36 लाख (एक्स-शोरूम बेंगलुरू) बतायी है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड 20.7 बिलियन अमरीकी डालर की पूंजी वाले महिंद्रा ग्रुप का एक हिस्सा है।
कंपनी ने देश को कर्नाटक स्थित अपना पहला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग हब भी समर्पित किया है। यह नया हब महिंद्रा के ‘आल-इलेक्ट्रिक फ्यूचर’ वाले दृढ़ विश्वास से जुड़ा है और ‘क्लीन, कनेक्टेड और कन्वीनियंट’ वाहनों के उत्पादन की अपनी फ्यूचर मोबिलिटी वाली सोच पर आधारित है।