युनियन म्युच्युअल फंड द्वार शुरू की गई यह पांचवी ओपन एन्डेड इक्विटी योजना है. उनकी पहली ओपन एन्डेड इक्विटी स्कीम युनियन मल्टी कैप फंड (पहलें उसें युनियन इक्विटी फंड से पहचाना जाता था) की शुरूआत जून २०११ में की गई थी.
फिलहाल भारतीय इक्विटी मार्केट में काफी बदलाव होते नजर आ रहें है, मुख्य कारणों में कच्चे तेल के बदलते दाम, ट्रेड वॉर, भांडवली खर्च में बढोत्तरी, रूपये का कमजोर होना और नकद की कमी जैसे कारण है. इन सभी कारणों के मद्देनजर कई इक्विटी इंडाईसेस में सुधार होते दिख रहा है. युनियन एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जी प्रदीपकुमार नें कहा
“ युनियन वैल्यु डिस्कवरी फंड की घोषणा करतें हुए हमें खुशी हो रहीं है. बाजार की स्थिती की ओर देखा जाए तो हमारा यह विश्वास है की आय निर्माण करनेंवालें निवेशकों के लिए यह एक अच्छा पर्याय है.