एफएंडडी ने ‘एफ6000एक्स’ के साथ असली सिनेमाई सराउंड साउंड की पेशकश की

देश के एक प्रमुख और सबसे पुराने ऑडियो ब्रांड एफएंडडी ने अपने ‘5.1 सराउंड साउंड स्‍पीकर सिस्‍टम- एफ6000एक्‍स के साथ एक बेमिसाल ऑडियो अनुभव की पेशकश की है। यह स्‍पीकर सिस्‍टम उत्‍कृष्‍ट और श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ साउंड क्‍वालिटी देने का वादा करता है, जो इस कीमत के किसी और स्‍पीकर में नहीं मिल सकता।
फिर चाहे लिविंग रूम हो या बेडरूम, म्‍यूजिक सुनना हो या फिल्‍में देखना हो, इस स्‍पीकर की साउंड क्‍वालिटी ऐसी है, जिसे आपके सिस्‍टम में होना चाहिये। स्‍टाइलिश डिजाइन और खूबसूरत लुक्‍स के साथ एफ6000एक्‍स आपको सबवूफर पर ऑटोमैटिक मल्‍टीकलर एलईडी के साथ आवाज के जादू का अनुभव उठाने में सक्षम बनाता है। ये न सिर्फ बेमिसाल साउंड इफेक्‍ट्स से बल्कि विजुअल इफेक्‍ट्स से भी आपको खुश कर देंगे।
135वॉट के आउटपुट पावर के साथ दमदार रूप से बेहद स्‍पष्‍ट, झनकदार और बैलेंस्‍ड अकाउस्टिक्‍स से भरपूर साउंड का आनंद उठायें। इस सिस्‍टम के साथ सैटेलाइट्स के लिये 3”-इंच के फुल रेंज ड्राइवर्स और सब-वूफर के लिये 8”-इंच के बेस ड्राइवर को पेश किया गया है। इसमें