इन्दौर में पहली बार 51 परिवारों ने एक साथ चढ़ाया निर्वाण लाडू

इन्दौर | मल्हारगंज स्थित चंदा प्रभु जिनालय में कल भाद्रपद शुक्ल चौदस के पावन अवसर पर श्रीवासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से इंदौर में पहली बार 51 परिवारों ने एक साथ निर्वाण लाडू चढ़ाकर समर्पण की अनुपम भक्ति प्रस्तुत की। जैन समाज के इस ऐतिहासिक आयोजन में सैंकड़ों समाजजन सम्मिलित हुए और सामूहिक भक्ति में डूबकर पुण्य अर्जित किया। वहीं निर्वाण कांड की मंगलमय वाणी के साथ वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी सरदारमल जी जैन, प्रबंधक अमित जैन, डॉ प्रकाश जैन, चंदा प्रभु मंडल, चंदा प्रभु महिला बहु मंडल के सदस्यगण सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुओं की उमंग ने इस मोक्ष कल्याणक को अविस्मरणीय बना दिया।