सर्वाइवर्स मुझे ताक़त देते हैं” 

अभिनेत्री सोमी अली ने लगभग दो दशक पहले नो मोर टीयर्स नामक एनजीओ की शुरुआत की थी। इसका मक़सद था अत्याचार, हिंसा और तस्करी के शिकार लोगों को न सिर्फ़ बचाना, बल्कि उनकी आवाज़ को सामने लाना। हालांकि वह मानती हैं कि अब इन अपराधों को लेकर जागरूकता बढ़ी है, लेकिन आज भी ताक़तवर लोग आसानी से बच निकलते हैं।सोमी कहती हैं, “जब मैंने नो मोर टीयर्स शुरू किया था, तब सर्वाइवर्स की बातें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दी जाती थीं, उन पर शक किया जाता था या उन्हें चुप करा दिया जाता था। लोग असलियत देखने से ज़्यादा नज़रें फेर लेना आसान समझते थे। आज लोग सुनने को तैयार हैं, लेकिन अब भी कार्रवाई करने का साहस बहुत कम है।”