इंदौर में 14 सितंबर को ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन करेंगे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत –

:: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे विशेष तौर पर मौजूद, मंत्री प्रहलाद पटेल ने नर्मदा परिक्रमा के अनुभवों को किया कलमबद्ध ::
इंदौर । रविवार 14 सितंबर को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के करकमलों से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा खंड सेवा संस्थान, मगरौन जिला दमोह द्वारा किया जा रहा है।
यह पुस्तक मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखी गई है, जो उनके नर्मदा परिक्रमा के अनुभवों पर आधारित है। मंत्री पटेल ने बताया कि उन्हें नर्मदा नदी से विशेष लगाव है। उन्होंने अपनी पहली परिक्रमा 1994 से 1996 के दौरान अपने गुरुदेव बाबा श्रीजी की सेवा करते हुए पूरी की थी, जिसके बाद दूसरी परिक्रमा 2005 में सपत्नीक और सहयोगियों के साथ की।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक 30 वर्ष पूर्व लिखे गए समसामयिक लेखों का संकलन है, जिसे सहयोगियों के अनुरोध पर अब प्रकाशित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर की धरती पर इस पुस्तक का विमोचन होना उनके लिए सौभाग्य और मां नर्मदा की कृपा का प्रतीक है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने राज्य में चल रहे जल संरक्षण अभियानों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ से जुड़कर उन्होंने रायसेन जिले के ग्राम झिरी से बेतवा नदी के उद्गम स्थल से इस अभियान की शुरुआत की थी। वे अब तक स्वयं 106 नदियों के उद्गम स्थल तक पहुंच चुके हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजन में नर्मदा खंड सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और सचिव गजेंद्र आचार्य सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग है। मंत्री पटेल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पुस्तक विमोचन नहीं, बल्कि नदियों के संरक्षण और जल संवर्धन के प्रति जनजागरूकता का भी एक संदेश है।