मूंगफली तेल में तेज, सोयाबीन रिफाइंड में भाव घटे
इंदौर, 18 नवंबर (वार्ता)। सप्ताहांत खाद्य तेलों में उपभोक्ता खरीदी रहने से हाजर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार के प्रथम दिन मूंगफली तेल में भाव सस्ता खुलने के बाद ऊंचे रहे। तिलहन जिन्सों की उपलब्धता के साथ ग्राहकी से सरसों के साथ सोयाबीन में हाजिर भाव ऊपर-नीचे हुए। पशुआहार कपास्या खली में तेजी के बाद नरमी दर्ज की गई।
बीता सप्ताह तेल बाजार में लिवाली सीमितता वाला रहा। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 970 से 980 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो अंतिम दिन 990 से 1000 रुपये होकर बिका। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 752 से 754 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 742 से 745 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। मांग कमी से पाम तेल के साथ सोयाबीन सॉल्वेंट के भाव में गिरावट दर्ज की गई। वहीं कपास्या तेल में भाव तेजी के बाद नरमी लिए रहे।
तिलहन जिन्सों की उपलब्धता के साथ ग्राहकी निकलने से सरसों के साथ सोयाबीन में हाजिर भाव घटबढ़ लिए रहे। सोमवार को सरसों 4300 से 4400 रुपये खुलकर शानिवार को 4250 से 4350 रुपए बिका। सोयाबीन 3250 से 3300 रुपये बिकने के बाद सप्ताहांत 3250 से 3300 रुपये बोला गया। पशु आहार कपास्या खली वायदे के समर्थन में सस्ती बिकी। कारोबारी सूत्रों के अनुसार फिलहाल कपास की आवक एक लाख गठान के करीब चल रही है। इस दौरान कपास्या खली के भाव 1400 से कम होकर 1325 रुपये प्रति 60 किलो भरती बिकी। कपास्या तेल में पूछपरख कमी से 20 रुपये प्रति दस किलोग्राम तक सस्ता बिका।
संवाद: करण
वार्ता