इंदौर अनाज मंडी साप्ताहिक समीक्षा

मांग कमी से चना, तुवर, मसूूर, उड़द में भाव कमी
इंदौर, 18 नवंबर (वार्ता)। दलहनों की सीमित मांग से चना, मसूर, तुवर के साथ उड़द के हाजिर भाव नरमी लिए रहे। दलहनों के साथ दालों के भाव भी कम हुए। अनाज में कामकाज मजबूती लिए रहा। गेहूं की दैनिक आवक पांच सौ से आठ सौ बोरी की रही। मक्का की आवक शुरू हो गई है। सप्ताहांत करीब 02 हजार बोरी मक्का की आवक हुई।
सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें नरमी लिए रहे। कारोबार के प्रथम दिन चना 4600 से 4650 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4300 से 4350 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 5600 से 5800 रुपये पर खुलने के बाद अंतिम दिन 5500 से 5600 रुपये बिकी। कारोबार के दौरान मूंग नीचे में 4800 रुपये बिकी। नई उड़द की छिटपुट आवक रही। इसमें सप्ताहांत 100 रुपये ऊंचे बोले गए। उड़द सोमवार को 5300 से 5400 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5400 से 5500 रुपये होकर बंद हुई।
दलहनों के समर्थन से मूंग, तुअर, उड़द दाल व मोगर के भाव 50 से 200 रुपये तक कम हुए। वहीं बेसन ऊंचा होकर कम हुआ। सप्ताहांत गेहूं में खरीदी साधारण बताई गई। इस दौरान टेंडर में गेहूं 1930 से 2040 रुपये बिका। नई मक्का की आवकें बढऩे लगी है। इससे पीली मक्का इंदौर डिलीवरी 1460, बदनावर 1465, घाटा बिल्लौद 1540, आणंद 1550 तथा अहमदाबाद 1550 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।
संवाद: करण
वार्ता