कभ भाव पर सोना-चांदी में ग्राहकी
इंदौर, 18 नवंबर (वार्ता)। सप्ताहांत सोने तथा चांदी में खरीदी रही हालांकि अंतिम दिन भाव मजबूती लिए रहे। सोना करीब 115 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिका । इस बीच चांदी सिक्कों में लिवाली साधारण बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में सोना 32175 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 32060 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरूआत 37850 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 37825 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत सोना ऊंचे में 32225, नीचे में 31825 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 37950 तथा नीचे में 37025 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। त्योहारी मांग से चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1222. 00 डॉलर तथा चांदी 14.39 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
संवाद: करण
वार्ता