इंदौर, 18 नवंबर (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत शक्कर 40 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी जबकि लिवाली से खोपरा गोला 10 रुपये किलो की तेजी लिए रहा।
स्थानीय किराना बाजार में बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां मजबूती लिए रही। सोमवार को शक्कर 3250 से 3300 रुपये पर खुली। ऊंचे में शक्कर 3340 रुपये बिकने के बाद 3260 रुपये के स्तर पर बन्द हुई। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही। खोपरा गोला में त्योहारी मांग से हाजिर भाव 205 से 220 रुपये किलो बिका। दिसावरी नरमी तथा उठाव सुस्ती से साबूदाने में नरमी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में त्योहारी ग्राहकी रहेगी तब किराना जिन्सों में मजबूती आ सकती है।
संवाद: करण
वार्ता