दिल्ली,: स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता के प्रति युवाओं के सोच में बदलाव को उत्प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीइ) ने राष्ट्रीय उद्यमशीलता पुरस्कार 2018 (एनईए) का गठन किया है. इन पुरस्कारों द्वारा प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों और उद्यमियों को उनके प्रयासों में सहयोग करने वाले संगठनों/व्यक्तियों को चिन्हित और सम्मानित किया जाएगा. इन पुरस्कारों को उत्कृष्टता के प्रतिमानों को उजागर करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ताकि दूसरे लोग भी अनुकरण एवं सुधार कर सकें.
इस बार तीसरे साल में कुल 43 पुरस्कार दिए जायेंगे जिनमे 39 पुरस्कार अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों में युवा उद्यमियों के लिए और 4 पुरस्कार उद्यमशीलता इकोसिस्टम निर्माताओं के लिए हैं. पुरस्कार की श्रेणियों में विविध प्रकार के लघु से लेकर बृहत् उद्यमियों की उद्यमशीलता सम्मिलित हैं जिन्हें तीन निवेश श्रेणियों में वरगीकृत किया गया है