मंत्रिमंडल को दी जम्मू-कश्मीर की स्थिति की जानकारी

नयी दिल्ली 22 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में तेजी से बदली राजनीतिक स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल को आज जानकारी दी गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा “यह विषय मंत्रिमंडल की आज की बैठक के लिए सूचीबद्ध नहीं था, लेकिन निश्चित रूप से मंत्रिमंडल को इसके बारे में अवगत कराया गया।” हालाँकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर क्या चर्चा हुई या चर्चा हुई भी या नहीं।
गौरतलब है कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिए बुधवार को दावा पेश किया था, लेकिन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें मौका देने की बजाय देर रात विधानसभा भंग कर दी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव भी कराये जायेंगे।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वापस ले लेने के कारण पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार इस साल जून में गिर गयी थी। उसके बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लगा हुआ था।