मेलबोर्न, 22 नवंबर (वार्ता) विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे में विजयी शुरूआत करने से चूक गयी लेकिन उसका सारा ध्यान अब मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को होने वाले दूसरे ट्वंटी 20 पर लग गया है जहां जीत दर्ज कर उसका एकमात्र लक्ष्य सीरीज़ बचाना है।
भारत को गाबा में पहले मैच में डीएलवाई प्रणाली से 4 रन से हार मिली थी जिससे वह तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से पीछे हो गयी है। आस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व लगातार छह ट्वंटी 20 सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम शुरूआत से जीत की दावेदार थी लेकिन ब्रिसबेन से पूर्व अपने पिछले चार मैच लगातार हारने वाली आस्ट्रेलिया ने उसे उलटफेर का शिकार बना दिया।
हालांकि अब दोनों टीमों के लिये एमसीजी में दूसरा मैच अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। भारत के लिये यह करो या मरो का मैच है तो आस्ट्रेलिया के पास इसे जीत 2-0 से सीरीज़ कब्जाने का सुनहरा मौका है। कप्तान ने पिछले मैच में हार के बाद हालांकि खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं बताई लेकिन बल्लेबाज़ शिखर धवन ने माना कि उनकी टीम ने अच्छे मौके गंवाये।
भारतीय टीम एक समय जीत के करीब थी लेकिन उसके अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और खुद विराट भी जरूरत के समय सस्ते में आउट हो गये। धवन अकेले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मैच में बनाये रखा।
प्रीति
जारी वार्ता