सैमसंग इंडिया भारत में अपने आरएंडडी ऑपरेशन्स को मज़बूती देने के लिए इस प्लेसमेंट सीज़न में आईआईटी से 300 से ज़्यादा इंजीनियरों की नियुक्ति करेगा। सैमसंग द्वारा यह नियुक्ति विशेष तौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, आईओटी, नैचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग, कैमरा प्रौद्योगिकी और 5G नेटवर्क्स के डोमेन में की जाएगी।
सैमसंग के बेंगलूरु,दिल्ली और नोएडा स्थित तीन आरएंडडी सेंटर्स,1 दिसंबर से टॉप आईआईटी जैसे दिल्ली, कानपुर, मुंबई, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, बीएचयू और रूड़की का दौरा करेंगे। आरएंडडी सेंटरहैदराबाद, धनबाद, रोपड़, इंदौर, गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी और जोधपुर जैसे नए आईआईटी से भीइंजीनियरों को नियुक्त करेंगे।