भारतीय गेंदबाजी में मध्यम तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने महंगी गेंदबाजी की और रन लुटाये। खलील ने मात्र तीन ओवर में 14 के निराशाजनक इकोनोमी रेट से 42 रन दिये जबकि क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 55 रन लुटाये जिसने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का हाथ खोल दिया। निचले क्रम पर क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये और इसने बाद में भारत के लिये वर्षा प्रभावित मैच में बड़ा फर्क पैदा कर दिया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों में धवन को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया। धवन को दूसरे छोर से कोई साझेदारी नहीं मिल सकी जबकि एडम जम्पा ने निचले क्रम की रन गति रोक सही समय पर प्रहार किया। आखिरी समय में दिनेश कार्तिक ने रन जुटाने की अच्छी कोशिश की लेकिन इसमें काफी देरी हो गयी।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों जेसन बेहरेनड्रॉफ और बिली स्टेनलेक ने अतिरिक्त बाउंस से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया और उन्हें देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया। हालांकि देश और विदेश में पिछली ट्वंटी 20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता है और उम्मीद है कि एमसीजी में वह वापसी कर पाएगी।
प्रीति
जारी वार्ता