उमर ने राम माधव को दी चुनौती, आरोप सिद्ध करें या माफी मांगे

श्रीनगर 22 नवंबर (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अपने विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव के लगाये गये आरोपाें को साबित करने की उन्हें चुनौती दी है।
श्री अब्दुल्ला ने आरोप साबित न कर पाने पर श्री माधव से माफी मांगने को कहा है।
श्री अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “ मैं आपको चुनौती देता हूं कि अपने आरोप साबित करें। रॉ, एनआईए और आईबी जैसी खुफिया एजेंसियां अापके नियंत्रण में हैं। सीबीआई भी आपका तोता है लिहाजा साहस दिखाइये और साक्ष्य सार्वजनिक करिए। आप या तो इसे साबित करें या माफी मांगे। बोलो और भाग जाओ की राजनीति न करो। ”
गौरतलब है कि श्री माधव ने बुधवार को कहा था कि पीडीपी और एनसी ने पाकिस्तान के इशारे पर स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया था। संभवत: उन्हें सीमा पार से फिर एकजुट होने और सरकार बनाने का निर्देश मिला होगा। उन्होंने ऐसा क्या किया कि राज्यपाल को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
यामिनी.श्रवण