प्रतिभा सिंटेक्स को मिले यर टू ड्रीम और इनोवेशन अवार्ड समेत तीन पुरस्कार

 इंदौर स्थित टेक्सटाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स को हाल ही में राजधानी भोपाल में हुए एक इवेंट के दौरान फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा प्रस्तुत किए गए टेक्सटाइल क्षेत्र की इमर्जिंग कंपनी ऑफ द ईयर के लिए डेयर टू ड्रीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस समारोह का संचालन एसएपी के सहयोग से किया गया था। एसएपी ने फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफएमपीसीआई) के साथ मिलकर एमपी क्षेत्र्ा से आने वाली विभिन्न कंपनियों और व्यापारियों, जिन्होंने व्यापार के कई पहलुओं को पार करते हुए अपनी सोच और सपने को साकार करने का काम किया है, को नई पहचान दिलाने के मकसद से डेयर टू ड्रीम अवॉर्ड का शुभारम्भ किया है। प्रतिभा सिंटेक्स के लिए इमर्जिंग कंपनी ऑफ द ईयर का अवार्ड कंपनी के एमआईएस एंड आईटी जनरल मैनेजर श्री सतीश सचदेवा ने प्राप्त किया। इसके अलावा एक अन्य समारोह के अंतर्गत प्रतिभा सिंटेक्स को प्रख्यात ब्रांड एन टेलर द्वारा अपने कपड़ों की सर्वोच्च गुणवत्ता व नवीनता के लिए इनोवेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इनोवेशन अवार्ड कंपनी के सीईओ अश्वनी पल्लाह और मार्केटिंग बिजनेस डेवलपमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी के वाइस प्रेसिडेंट समीर भांड ने प्राप्त किया।