मुंबईः आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही मध्यप्रदेश प्रांत में अपनी चुनिंदा शाखाओं में 200 से अधिक मुद्रा विनिमय मेलों का आयोजन किया। इन मेलों का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में किया गया था। मेलों का उद्देश्य आम लोगों को सिक्कों का वितरण करना और कटे-फटे नोटों के बदले नए नोट प्रदान करना था। यह पहल आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति के अनुरूप है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इश्यू जनरल डिपार्टमेंट की असिस्टेंट जनरल मैनेजर सुश्री रंजीता चौधरी ने भोपाल में न्यू मार्केट स्थित बैंक की शाखा में इस अभियान का उद्घाटन किया।
बैंक ने मध्यप्रदेश प्रांत में भोपाल, गुना, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, महू, नागदा, नीमच, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम, सागर और उज्जैन जैसे 80 शहरों और कस्बों की अपनी विभिन्न शाखाओं में ‘‘पावर ऑफ वन‘‘ अभियान के हिस्से के रूप में सिक्का विनिमय मेलों का आयोजन किया।