फिल्लौर ,05 नवंबर (वार्ता) पंजाब में फगवाडा जिले की फिल्लौर पुलिस ने कल शाम सतलुज नदी पुल के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसकी कार से 46 लाख 43 हजार रूपये की विदेशी मुद्रा बरामद की ।
पुलिस ने आज यहां बताया कि व्यक्ति की पहचान अमृतसर के अमित घुंबर के रूप में की गई है ।पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह चहल ने बताया कि अभियुक्त को चैक पाइंट पर पकड़ा ।उस समय वह दिल्ली से अमृतसर जा रहा था ।आयकर तथा प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दे दी गई है ।
सं शर्मा गुरमीत
वार्ता