निगम आयुक्त ने वर्ल्ड वे इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को दिए स्वच्छता के टिप्स

भोपाल ( ईएमएस)। नगर निगम भोपाल के आयुक्त अविनाश लवानिया ने रोहित नगर आकृति इको सिटी स्थित वर्ल्ड वे इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों से स्वच्छता के संबंध में बड़ी आत्मीयता के साथ चर्चा की। उन्होंने अपने शहर भोपाल को और अधिक साफ, स्वच्छ बनाने हेतु अपने निवास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर कचरा आदि फैंकने वालों को रोको-टोको अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आव्हान किया। निगम आयुक्त श्री लवानिया ने स्कूली बच्चों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के संबंध में जानकारी दी और कहा कि लोगों को होम कम्पोस्ट यूनिट लगाने हेतु जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि होम कम्पोस्ट यूनिट से जहां हमें एक और अपने घर से निकलने वाले कचरे से गुणवत्तायुक्त जैविक खाद प्राप्त होती है वहीं कचरा निष्पादन के संबंध में बच्चों में भी अनुशासन आता है। निगम आयुक्त श्री लवानिया ने शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने के साथ ही गीले एवं सूखे कचरे का घरों में पृथक्कीकरण करने तथा पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत पॉलीथीन का उपयोग रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का आव्हान किया।
निगम आयुक्त अविनाश लवानिया ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता के टिप्स देते हुए कहा कि होम कम्पोस्ट यूनिट को बढ़ावा देने के पीछे हमारा उद्देश्य यह भी है कि नागरिकों का स्वयं के द्वारा घरों से उत्पादित जैविक खाद अपने बगीचों आदि में लगाए गए पेड़ों से आत्मीय लगाव उत्पन्न हो और पर्यावरण संरक्षण में भी सार्थकता उत्पन्न हो सके। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री लवानिया ने शाला परिवार के सदस्यों से भी होम कम्पोस्ट यूनिट लगाने हेतु नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पॉलीथीन के उपयोग न करने तथा शहर को स्वच्छ बनाने के संदेशयुक्त नृत्य नाटिका का मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल परिसर में कम्पोस्ट किट के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया। निगम आयुक्त श्री लवानिया ने कम्पोस्ट यूनिट के माध्यम से जैविक खाद के निर्माण और इसके समुचित उपयोग के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री रणबीर सिंह, वर्ल्ड वे इन्टरनेशनल स्कूल के संचालक श्री मोहन पाटीदार, प्राचार्य श्रीमती पूनम राय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश शर्मा सहित शाला परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे।
धर्मेन्द्र 24 नवम्बर 2018