रेरा अध्यक्ष एन्टोनी डिसा हैदराबाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय रहवासी कल्याण समिति के सम्मेलन में
भोपाल (ईएमएस)। रेरा के अध्यक्ष एन्टोनी डिसा ने कहा है कि रहवासी कल्याण समितियों की आवासीय कालोनियों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होनें कहा कि समितियों कों इसके लिये, सुदृढ किया जाकर समुचित, अवसर प्रदाय करना, सभी के हित मे हैं। श्री डिसो आज हैदराबाद में दो दिवसीय रहवासी कल्याण समितियों के छठवें राष्ट्रीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि की हैसियत से, संबोधित कर रहे थे। इस राष्ट्रीय काॐ्रेस का आयोजन नगरीय रहवासियों की बहु-आयामी जरूरतों से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए तेलँगाना रहवासी समिति तथा देष के सभी रहवासी समितियों के राष्ट्रीय महासंघ द्वारा किया गया है।
श्री डिसा ने कहा कि परियोजना के दिन-प्रतिदिन के प्रबंधन और उसकी सामूहिक संपत्ति के निस्तारण में रहवासी के महत्वपूर्ण हित में निहित रहते है,! अध्यक्ष रेरा ने कहा कि इसका सर्वक्षेष्ठ हल उनकी सहयोगिता से ही संभव है, क्योंकि रहवासी कल्याण समितियों के सदस्यों को उनके क्षेत्र से जुड़े समस्यों के निराकरण करने की अपार जानकारी एवं क्षमता रहती हैं। उन्हेंने कहा कि देष के अनेक स्थानों पर ऐसी रहवासीय कल्याण समितियाँ क्रियाषील है। साथ ही शनै:षने अन्य स्थानों के आवंटी-समितियॉ भी अपने दायित्वो व अधिकारो के प्रति जागरूक हो रही हैं।
अध्यक्ष रेरा श्री डिसा ने बताया कि एक्ट के अन्तर्गत, सम्पर्वतको को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह रहवासियों की समिति का गठन कर उसे शीघातिषीघ्र सम्पूर्ण प्रंबधन तथा हिसाब- किताब सौंपे। ऐसा करने के लिऐ रहवासियों को जागरूक और प्रषिक्षित किया जाना जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि रहवासी कल्याण समिति अपार्टमेंट-कॉलोनी की विभिन्न सुविधाओं के रख-रखाव, सुरक्षा, दिन-प्रतिदिन का प्रशासन जैसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती हैं रहवासियों द्वारा प्रबंधन से जुड़े सुझावों को समिति की बैठक में विचार कर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करती हैं। रेरा एक्ट के आने के बाद प्रत्येक आवासीय कॉलोनी मे ऐसी समितियों का गठन किया जाना आवश्यक है ताकि वे प्रशासन एवं प्रबंधन में आत्मनिर्भर हो सके। जहॉ पर कालोनी के आवंटियों को बिल्डर्स से एक जैसी समस्याए हो वहां रहवासी कल्याण समिति रहवासीयो की ओर से रेरा प्राधिकरण को समान सुविधाओं की आपूर्ति के लिए अनुरोध कर सकती हैं।
हरि प्रसाद पाल/ 24 नवम्बर, 2018