निगम की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी : आयुक्त प्रतिभा पाल
उज्जैन (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा आवारा मवेशियों की समस्या के स्थाई समाधान हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में सोमवार को शहर के 7 बड़े पशु बाड़ों को तोड़ा गया तथा अन्य अवैध निर्माण हटाए गए। आयुक्त प्रतिभा पाल के प्रत्यक्ष निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में सोमवार सवेरे निगम का दल उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल के नेतृत्व में नीलगंगा पहुंचा। नीलगंगा जबरन कॉलोनी क्षैत्र में स्थित 4 बड़े पशु बाड़ों को तथा बिना अनुमति बनाए गए एक मकान के साथ ही कुछ अन्य अवैध दुकानों को तोड़ा गया। इसी प्रकार जयसिंहपुरा क्षैत्र स्थित 3 पशु बाड़ों को और एकता नगर स्थित 3 पशु बाड़ों को निगम द्वारा तोड़ा गया। इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में पुलिस बल, जिला चिकित्सालय और विद्युत विभाग का सहयोग निगम को प्राप्त हुआ। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा है कि आवार मवेशियों की समस्या के समाधान के क्रम में हर संभव और आवश्यक कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।