हुजूर विधानसभा क्षेत्र-भय, भूख और भ्रष्टाचार का खात्मा करेगी शिवसेना- राजीव वर्मा

-शिवसेना ने हुजूर विधानसभा में दिलचस्प किया मुकाबला
भोपाल ( ईएमएस)। शिवसेना प्रत्याशी राजीव वर्मा ने शनिवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कजली खेडा, गोलगांव, ललिता नगर, राहुल नगर, बोरदा, चोपडा, गांव में सघन जनसंपर्क किया उन्होने इस दौरान मतदाताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में यदि शिवसेना के सहयोग से सरकार बनी तो वे भय, भूख और भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन के 15 साल में हुजूर विधानसभा में कोई विकास नही हुआ है यहां तथाकथित नेताओं ने चंदा वूसली की, प्लाट के रेट बढे, रहवासियों से जमकर टैक्स वसूला गया, पानी के लिए भी जनता से ही पैसा लिया गया लेकिन विकास के नाम पर उन्हें सडको में गड्ढे, गलियों में अंधेरा, बदहाल पार्क, सीवेज की समस्या, सुअरों का आतंक, अतिक्रमण, मिला यहां तक पूरे कोलार क्षेत्र की जनता को अब तक पानी भी नही मिला। राजीव ने क्षेत्र के मतदाताओं को कहा कि अब आप जाग जाओ नया सवेरा होने वाला है आप सभी शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर कमान पर अपना अमूल्य मत देकर मुझे विजय बनाए मै दिन-रात मेहनत कर क्षेत्र का विकास करूंगा। लगातार जनसंपर्क और मतदाताओं से मुलाकात की वजह से शिवसेना ने हुजूर विधानसभा का मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।