मांग कमी से चना, तुवर, मसूर, उड़द में मिश्रित रंगत

इंदौर, 25 नवंबर (वार्ता)दलहनों की सीमित मांग से चना, मसूर, तुवर के साथ उड़द के हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। दलहनों के साथ दालों के भाव भी ऊपर-नीचे हुए। अनाज में कामकाज मजबूती लिए रहा। गेहूं की दैनिक आवक हजार से बारह सौ बोरी की रही। मक्का की उपलब्धता तीन हजार बोरी दैनिक रही। वहीं डिमांड तेजी लिए बताई गई।
सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें घटबढ़ लिए रहीं। कारोबार के प्रथम दिन चना 4550 से 4600 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4500 से 4550 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 5500 से 5600 रुपये पर खुलने के बाद अंतिम दिन 5500 से 5700 रुपये बिकी। कारोबार के दौरान मूंग नीचे में 4800 रुपये बिकी। नई उड़द की छिटपुट आवक रही। इसमें सप्ताहांत 200 रुपये ऊंचे बोले गए। उड़द सोमवार को 5200 से 5500 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5500 से 5700 रुपये होकर बंद हुई।
दलहनों के समर्थन से चना, मूंग, तुअर, उड़द दाल व मोगर के भाव 100 से 200 रुपये तक ऊपर-नीचे हुए। रवा में मांग बढ़ी रही इससे भाव एक से दो रुपए किलो बढ़ गए। जबकि चक्की आटा में नरमी दर्ज की गई। बेसन में ग्राहकी सुधार से 3 रुपये किलो तक की तेजी आई। सप्ताहांत गेहूं में खरीदी साधारण बताई गई। इस दौरान मक्का में कामकाज बढ़ा रहा। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक हजार बोरी तथा मक्का की उपलब्धता तीन हजार बोरी के करीब रही।
सं प्रसाद
वार्ता