ग्वालियर (ईएमएस) लोकतंत्र के महापर्व में बुधवार को भोर होते ही लोग मतदान करने के लिए तैयार हो गए। सुबह 8 बजते ही जैसे ही मतदान केन्द्र्रोें के गेट खुले तो मतदाताओं का आना शुरू हो गया और ईवीएम मशीन पर वीप की आवाजे आना शुरू हो गई। शहर में मतदान शांत पूर्ण चल रहा है! कुछ स्थानों पर ईवीएम मशाीन खराब होने की शिकायते मिल रही है। अंचल के भिंड जिले में परंपरा के अनुसार मतदान हो रहा है।लहार विधान सभा के मछंड पोलिंग बूथ पर हंगामा होने की खबर है। प्र्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से भिंड, लहार, अटेर सीट के बीजेपी और कॉंग्रेस समेत बीएसपी प्रत्याशी को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में भारी उत्साह। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लगी लंबी लंबी कतारें लगी नजर आ रही है। वहीं
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन में लगे अमले द्वारा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में मदद की जा रही है।जिले की डबरा विधानसभा 19 में पोलिंग क्रमांक 158 पर मतदान समय से शुरू नहीं हो सका इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन खराब होने से हरिपुर में बनाए गए मतदान केंद्र 158 पर कर्मचारियों की लापरवाही से मतदान शुरू नहीं हो पाया था। बाद मे मतदान शुरू हो गया। शहर में भी ईवीएम मशान खराब होने की खबरे आ रही है।ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्र्रीय मंत्री नरेन्द्र्र सिंह तोमर जयभान सिंह पवैया अनूप मिश्रा प्र्रभात झा ने भी डाला अपना वोट डाला । वहीं सिंधिया ने कहा की कई जगह ईवीएम मशीन खराब हैं।इनकी शिकायत भोपाल और दिल्ली चुनाव आयोग को की गई है। भिंड जिले के लहार विधान सभा के मछंड पोलिंग बूथ पर हंगामा होने की खबर है। यहां ईवीएम में तोडफोड की गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने उप्रदवियों को खदेड दिया।