शहरी उदासीनता प्रभावित क्षेत्रों में मतदान पर रहेगी नजर

 इन्दौर (ईएमएस)। सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती नेहा मीना ने जिले में उन क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की विशेष अपील की है, जहाँ पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था। उन्होंने मीडिया से इन क्षेत्रों में विशेष जागरूकता और कव्हरेज का आह्वान किया है। जिले में 29 मतदान क्षेत्र ऐसे थे जहाँ पर पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था।
ये मतदान केन्द्र नंदबाग, सिरपुर, कालानी नगर, किला मैदान, चन्दन नगर धार रोड, गंगा कालोनी चन्दन नगर, लिटिल मून स्कूल सांवेर रोड, न्यू अरिहंत स्कूल निरंजनपुर, इटमा विद्या निकेतन सुखलिया, नव निर्माण स्कूल विजय नगर, विकास विद्या निकेतन परदेशीपुरा, श्रमायुक्त कार्यालय, अहिल्याश्रम पोलोग्राउण्ड, उर्दू स्कूल मोती तबेला, माहेश्वरी स्कूल छत्रीबाग, माणिक बाग, द्वारिकापुरी, महेश नगर, सीपीडब्ल्यूडी एबी रोड, पालदा, तेजपुर गड़बड़ी, पीपल्याराव और ग्रीन पार्क कालोनी बांक में थे।
उमेश/पीएम/27 नवम्बर 2018