:: मतदान दल अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में पहुंचे ::
:: कलेक्टर ने अपनी निगरानी में कराया सामग्री वितरण कार्य ::
इन्दौर (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत आज मतदान के एक दिवस पूर्व जिले के 3116 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल मतदान सामग्री लेकर रवाना हो गये। नेहरू स्टेडियम पर जिले के समस्त 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें उन्हें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, सभी आवश्यक प्रपत्र एवं अन्य सामग्री प्रदान की गयी। सबसे पहले जिले की ग्रामीण क्षेत्र के तीनों विधानसभाओं महू, देपालपुर तथा सांवेर क्षेत्र के मतदान दल रवाना किये गये । इसके पश्चात जिले के अन्य सभी विधानसभाओं महू, देपालपुर तथा सांवेर क्षेत्र के मतदान दल रवाना किये गये। इसके पश्चात जिले के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया गया।
कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहे और अपनी निगरानी में मतदान सामग्री का वितरण कराया। मतदान सामग्री वितरण के लिये स्टेडियम में 172 काउंटर बनाये गये थे। इन सभी काउन्टर पर 1400 कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
:: संभागायुक्त ने किया मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण ::
संभागायुक्त श्री राघवेन्द्र सिंह ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने उन्हें व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
:: मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश ::
कलेक्टर ने आज सभी जिले वासियों के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया है, ताकि सभी लोग सुविधाजनक ढंग से मतदान कर सकें। श्रमायुक्त श्री राजेश बहुगुणा द्वारा सभी कारोबार, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति के लिये सवैतनिक अवकाश का प्रपत्र जारी किया है।
निष्पक्ष मतदान के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। एसएमएस इत्यादि साधनों द्वारा चुनाव प्रचार प्रतिबंधित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिये गये हैं, जो उस विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं हैं। मतदान के दिन अभ्यर्थियों को केवल तीन वाहनों के उपयोग की अनुमति दी गई है। जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित की गई है और समूचे जिले में सघन निगरानी और चेकिंग की जा रही है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएँ सुनिश्चित की गई है।
उमेश/पीएम/27 नवम्बर 2018