इन्दौर जिले में 76.19 प्रतिशत रिकार्ड मतदान

इन्दौर (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत बुधवार को इन्दौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। युवाओं से लेकर वृद्धों ने अपने मताध‍िकार का प्रयोग किया। सुबह 10 बजे तक लगभग 14.85 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.68 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 52.05 प्रतिशत तथा शाम 4 बजे तक 65.94 प्रतिशत मतदाता अपने मताध‍िकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान समाप्त‍ि के समय सायं 5 बजे भी कई मतदान केन्द्रों पर लाइनें देखी गयी। शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचे समस्त मतदाताओं को मताध‍िकार के प्रयोग का अवसर दिया गया। इन्दौर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान का प्रतिशत 76.19 % रहा।
सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। इंदौर जिले में सुबह 10 बजे तक 14.85 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 33.68 प्रतिशत, इसके बाद दोपहर 2 बजे तक 52.05 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 65.94 मतदान का प्रतिशत रहा। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार इन्दौर जिले में औसत 76.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें इन्दौर-1 : 67 प्रतिशत, इन्दौर-2 : 71 प्रतिशत, इन्दौर-3 : 73 प्रतिशत, इन्दौर-4 : 73 प्रतिशत, इन्दौर-5 : 81 प्रतिशत, सांवेर : 79 प्रतिशत, देपालपुर : 84 प्रतिशत, महू : 82 प्रतिशत व राऊ : 74 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन्दौर में कुल 2480068 (1278474 पुरूष व 1201414 महिला) मतदाता है जिसमें से 1889552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 987663 (77 प्रतिशत) पुरूष और 888888 (73 प्रतिशत) महिलाऍं शामिल है।
इंदौर-1 में कुल 329716 मतदाता है जिसमें से 222019 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इंदौर-2 में कुल 335127 जिसमें से 240129 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इंदौर-3 में कुल 187213 मतदाता है जिसमें से 138192 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इंदौर-4 में कुल 248114 मतदाता है जिसमें से 181387 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इंदौर-5 में कुल 371430 मतदाता है जिसमें से 303268 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सांवेर में कुल 246490 मतदाता है जिसमें से 190539 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। देपालपुर में कुल 227922 मतदाता है जिसमें से 192748 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। महू में कुल 244726 मतदाता है जिसमें से 200846 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। राऊ में कुल 289330 मतदाता है जिसमें से 215424 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रकाश/29 नवम्बर 2018