:: 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया ::
इन्दौर (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत बुधवार को इन्दौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। युवाओं से लेकर वृद्धों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 10 बजे तक लगभग 14.85 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.68 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 52.05 प्रतिशत तथा शाम 4 बजे तक 65.94 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान समाप्ति के समय सायं 5 बजे भी कई मतदान केन्द्रों पर लाइनें देखी गयी। शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचे समस्त मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का अवसर दिया गया।
इन्दौर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में अनंतिम मतदान का प्रतिशत 72.17 % रहा। सायं 5 बजे तक मतदान के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-एक में लगभग 68.57 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-दो में लगभग 64.30 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-तीन में लगभग 69.59 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-चार में लगभग 67.19 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-पॉंच में लगभग 65.14 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सांवेर में लगभग 80.43 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में लगभग 82 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) में लगभग 78.96 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र राऊ में लगभग 73.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त वरवड़े ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सुबह से ही कतारों में लग गये थे। मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान में दिव्यांगजन भी पीछे नहीं रहे। मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, रेम्प आदि की व्यवस्था की गई थी।
:: सुबह 10 बजे तक ::
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वान्ह 10 बजे तक इन्दौर-एक में 14.52 प्रतिशत, इन्दौर-दो में 11.09 प्रतिशत, इन्दौर-तीन में 14.59 प्रतिशत, इन्दौर-चार में 13.67 प्रतिशत, इन्दौर-पॉंच में 14.74 प्रतिशत, देपालपुर में 18.41 प्रतिशत, सांवेर में 18.91 प्रतिशत, महू में 17.77 प्रतिशत, राऊ में लगभग 12.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
:: दोपहर 12 बजे तक ::
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वान्ह 10 बजे तक इन्दौर-एक में 31.63 प्रतिशत, इन्दौर-दो में 25.80 प्रतिशत, इन्दौर-तीन में 33.67 प्रतिशत, इन्दौर-चार में 30.39 प्रतिशत, इन्दौर-पॉंच में 32.71 प्रतिशत, देपालपुर में 38.93 प्रतिशत, सांवेर में 39.05 प्रतिशत, महू में 38.48 प्रतिशत, राऊ में लगभग 36.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
:: दोपहर 2 बजे तक ::
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वान्ह 10 बजे तक इन्दौर-एक में 51.80 प्रतिशत, इन्दौर-दो में 47.56 प्रतिशत, इन्दौर-तीन में 53.03 प्रतिशत, इन्दौर-चार में 44.34 प्रतिशत, इन्दौर-पॉंच में 47.60 प्रतिशत, देपालपुर में 56.81 प्रतिशत, सांवेर में 57.94 प्रतिशत, महू में 58.29 प्रतिशत, राऊ में लगभग 55.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
:: दोपहर 4 बजे तक ::
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वान्ह 10 बजे तक इन्दौर-एक में 62.85 प्रतिशत, इन्दौर-दो में 59.22 प्रतिशत, इन्दौर-तीन में 65.24 प्रतिशत, इन्दौर-चार में 60.58 प्रतिशत, इन्दौर-पॉंच में 60.78 प्रतिशत, देपालपुर में 74.89 प्रतिशत, सांवेर में 75.28 प्रतिशत, महू में 72.09 प्रतिशत, राऊ में लगभग 68.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
:: 35 दिव्यांग बालिकाओं ने एक साथ पहुंचकर किया मतदान ::
आज सुबह ग्रीन फील्ड स्कूल में बनाये गये सुगम्य मतदान केन्द्र में महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की 35 दृष्टिहीन बालिकाओं ने एक साथ आकर मतदान किया। इनमें से अधिकांश बालिकाओं ने पहली बार मतदान किया। दृष्टिहीन बालिका शीतल, नीलम सिंह, सुखमीता, करूणा, ललीता तथा मलिका बानो बेहद खुश थी। उन्होंने अभिभूत होकर कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान कर हमने भी अपना योगदान दिया है। हम भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनायेंगे। सुगम्य मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करायी गई सुविधओं की सराहना भी की।
:: प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों ने किया मतदान ::
संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह, एडीजी अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर निशान्त वरवड़े, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह आदि अधिकारियों ने रेसीडेंसी एरिये में स्थित सीपीडब्लयूडी भवन में बने मतदान केन्द्र में मतदान किया। ये सभी अधिकारी मतदान केन्द्र तक अपने घरों से पैदल चलकर पहुंचे थे।
:: महिलाओं ने संभाली जिम्मेदारी ::
जिले में अनेक गांवों, कस्बों और नगरीय मतदान केंद्रों में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। राऊ के शासकीय कन्या विद्यालय परिसर में बने मतदान केंद्र में मतदाताओं का हुजूम देखा गया। यहाँ मल्टीपल मतदान केंद्र स्थित थे। सभी में लंबी कतारें थीं। लेकिन मतदाताओं में इस बात का सुकून था कि उन्हें बैठने, शुद्ध पेयजल और छाया इत्यादि के बेहतर इंतजाम किए गए थे। यह मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र था, जहां पर बेहतर साज-सज्जा भी की गई थी। मतदान केन्द्र क्रमांक-202 की पीठासीन अधिकारी सुश्री अफरोज आलम ने बताया कि उनके मतदान केंद्र में दोपहर 1:00 बजे तक ही 74 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
महू उत्कृष्ट विद्यालय में सखी मतदान केंद्र बनाया गया था। यहाँ पीठासीन अधिकारी नीलम सिन्हा के साथ मीना हारू, ममता कौशल और कीर्ति कंगारे ने मतदान संपन्न कराया। पूछे जाने पर उन्होंने उत्साह पूर्वक कहा कि हमें पहली बार यह मौका मिला कि मतदान दल में सभी महिलाएं हैं। हमने निर्वाचन आयोग के भरोसे को पूरा किया है और सभी जिम्मेदारी जतन से पूरी की है।
:: दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत ::
सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। इंदौर जिले में सुबह 10 बजे तक 14.85 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 33.68 प्रतिशत, इसके बाद दोपहर 2 बजे तक 52.05 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 65.94 मतदान का प्रतिशत रहा।
प्रकाश/28 नवम्बर 2018
(नोट :- इंदौर जिले का फाइनल मतदान प्रतिशत आना अभी शेष है।)