‍सिद्धिविनायक’ में ‘बीवी नंबर 1’

शो सिद्धिविनायक में बताया जायेगा कि मॉडर्न बहू आखिर किस मिट्टी की बनी होती है। इसके मौजूदा ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रुद्र से पीछा छुड़ाने के लिये मंजरी) और सिद्धि   उर्वशी को लेकर आते हैं। वैसे, उनका यह पासा पूरी तरह पलट जाता है जब उर्वशी की नजरें विन पर टिकती और इसके साथ ही असली ड्रामा शुरू हो जाता है। कई सारी शैतानी चालों से गुजरने और सिद्धि पर झूठे आरोप लगने बाद, अंतत: वह विन का विश्‍वास जीत लेती है और उससे शादी कर लेती है।

घटनाओं में नये मोड़ के साथ इसके मौजूदा ट्रैक में सिद्धि का बदला हुआ अवतार दिखाया गया है। वह कमजोर लड़की का अपना रूप छोड़कर एक सशक्‍त नारी का रूप ले लेती है जोकि अपने पति को उन तरीकों और हथकंडों से वापस पाने के लिये सारी मुश्किलों से लड़ती है, जिसके लिये कि उर्वशी जानी जाती है।