उषा ठाकुर स्पष्ट करें की किस तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सेट कर उनका टिकट अलग विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तित किया गया — कांग्रेस

इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व महू विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के खुद के टिकट को तीन नंबर से बदलकर महू से दिए जाने पर प्रतिक्रिया स्वरूप दिए गए एक बयान कि ” भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सेट कर मेरा टिकट बदला दिया और भाजपा में वंशवाद का ग्रहण लग चुका है ” पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे सवाल किया है कि उषा ठाकुर को यह स्पष्ट करना चाहिए उनका टिकट का क्षेत्र बदलने के लिए किस प्रकार की सेटिंग की गई। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को क्या आर्थिक आधार पर सेट किया गया या किसी अन्य सेटिंग से उनका टिकट बदला गया ? वह कौन सी सेटिंग है उषा ठाकुर को यह स्पष्ट करना चाहिए और क्या भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी टिकट के मामले में सेट होते हैं उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए ? क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष को सेट करके किसी जीते हुए विधायक का भी टिकट बदला जा सकता है ? यह उषा ठाकुर को स्पष्ट करना चाहिए ?
सलूजा ने कहा कि उषा ठाकुर के मुताबिक वंशवाद का ग्रहण भाजपा में लग चुका है तो उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कौन-कौन नेता वंशवाद के ग्रहण की चपेट में है और कौन-कौन सी सीटों पर वंशवाद के आधार पर टिकट दिया गया है ?
कांग्रेस ने उषा ठाकुर की इस साहसिक स्वीकारोक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने भाजपा में व्याप्त इस सच्चाई को स्वीकारा है और उन्हें इस सच्चाई पर कायम रहना चाहिए।