इन्दौर (ईएमएस)। मोहद्दीसे आजम मिशन और शेखुल इस्लाम ट्रस्ट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर रविवार सुबह 10.00 बजे मुस्लिम समाज में इज्तेमाई शादी होगी। खजराना स्थित इस्लामिया करीमिया सोसायटी ग्राउंड में सुबह 10 बजे से निकाह होंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख इम्तियाज मेमन, फ़िरोज़ अशरफी, मोहम्मद सुब्हान अशरफी, अशरफ हुसैन अशरफी, ज़हीर नूरी ने जानकारी देते हुए बताया इस मौके पर विशेष तकरीर भी होगी। इसमें किछौछा शरीफ यूपी से मौलाना हमज़ा मियां अशरफी समाज के नाम नूरानी पैग़ाम देंगे। शहर की नामवर शख्सियतें दूल्हा-दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजेंगी। समाज की प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। इस इज्तेमाई शादी में देवास, खंडवा, सहित इंदौर के जोड़े शामिल होंगे। इम्तियाज़ मेमन ने बताया कि ये चौथी इज्तेमाई शादी है। अब तक तीन इज्तेमाई शादी में संस्था 106 जोड़ों की शादी करवा चुकी है। इज्तेमाई शादी का खास मक़सद समाज में फैल रही फ़िज़ूलखर्ची और रस्म रिवाजों को रोकना है। सभी जोड़ों को 70 गृह उपयोगी वस्तुएं बतौर तोहफा दी जाएगी। दूल्हा-दुल्हन के निकाह सादगी से शरीयत के दायरे में होंगे। कोई भी बारात बैंड बाजे से नहीं आएगी।
उमेश/पीएम/03 दिसम्बर 2018