आशिमा  रेट्रो स्टार कलेक्शन लेकर आई

हर बार की तरह आशिमा शर्मा कॉउचर अपने कलेक्शन में कुछ नया और यूनिक लाने  का सोचती है और कुछ अलग फैशन  स्टाइल ट्रेंड  भी लती है। पिछली कलेक्शन  ,प्रोम-ग्लैम , अपटाउन फंक और मिस्टी मोनोक्रोम जैसे कलेक्शन को हमेशा की तरह बहुत सराहना मिली। इस बार का कांसेप्ट बिलकुल हटके है और काफी लोगो ने इसे पहना भी है। हम बात कर रहे है रेट्रो फैशन की, आशिमा इस बार रेट्रो स्टार कलेक्शन लेकर हम सबके सामने आई है। रेट्रो ट्रेंड हमेशा ही आते और जाते रहते है लेकिन जब भी फैशन में आते है कुछ नाई थीम ले कर वापस  आते है।  रेट्रो फैशन ने सबके दिल में अलग ही जगह बनाई हुई है, हर वर्ग की महिला ने इसे सराह है। इस कलेक्शन में आपको  डबल स्लिट , फ्लैप ऑन फ्लैप पैच, डुअल टोन , ब्लिंग एंड लार्जर मोटिफ्स जैसे कई और कलेक्शंस भी देखने को मिलेंगी।